गिरिडीह में दो समुदायों के बीच झड़प, कई दुकानों में लगाई आग
गिरिडीहः जिले में शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया। घोड़थम्भा में दो समुदायों के बीच पथराव की घटना घटी है. इस दौरान आगजनी भी की गई है. उपद्रवियों ने कथित तौर पर एक दूसरे पर जमकर पथराव करने के साथ-साथ कई दुकानों और गाड़ियों में आग भी लगा दी. स्थिति को देखते हुए गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार के अलावा खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के साथ घोड़थम्भा ओपी, धनवार, हीरोडीह, जमुआ के अलावा कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. यहां काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया है.
- Advertisement -