---Advertisement---

श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

On: May 23, 2025 9:55 AM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 11 जुलाई से शुरू होने वाले राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची में बाबा बैद्यनाथ धाम – बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में श्रावणी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा और मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पेयजल, स्वच्छता, ट्रैफिक प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं और ठहरने की समुचित व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक और पर्यटन पहचान है, जिसे सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

बैठक में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता, कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल समेत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव, देवघर और दुमका के डीसी-एसपी, देवघर श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और झारखंड हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष सहित पंडा धर्म रक्षिणी सभा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now