---Advertisement---

सरकारी भूमि पर बन रहा था व्यवसायिक बहु मंजिला फ्लैट,सीओ से शिकायत,काम रोका गया

On: September 3, 2025 6:36 PM
---Advertisement---

सरकारी जमीन पर बन रही बहुमंजिला व्यवसायिक फ्लैट निर्माण कार्य को शीघ्र तोड़ा जाय व सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय :कृतिवास मंडल

जमशेदपुर:करनडीह के झारखंड नगर काबेरी रोड में टीटी नाग के बिहार सरकार के जमीन पर बन रही बहुमंजिला व्यवसायिक फ्लैट निर्माण कार्य को शीघ्र तोडने एवं सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने कि शिकायत दर्ज पूर्व में भी अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार जमशेदपुर में किया गया था उसके बावजूद भी बहुमंजिला व्यवसायिक फ्लैट निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रही है उपरोक्त संदर्भ में आज पुनः अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार से मुखिया श्रीमती सिनी सोरेन आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजू पात्रों और पंचायत समिति सदस्य श्रीमती संगीता पात्रों मनोज कुमार मिले और अंचल अधिकारी को स्पष्ट शब्दों में कहा गया गया कि जब सरकारी भूमि पर वर्ष 2018 में बीपीएल वाद दायर किया गया है तो कैसे फ्लेट का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है ये अंचल कार्यालय के कार्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ी करतीं हैं सरकारी भूमि पर बन रही फ्लेट निर्माण कार्य को शीघ्र तोड़ा जाय और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय।
तो अंचलाधिकारी के द्वारा स्थल पर अंचल निरीक्षक श्री बलवंत सिंह को भेजा गया और काम बंद को करवया गया है

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now