ख़बर को शेयर करें।

जिलाध्यक्ष ने बुथवार BLA-2 में प्रदेश नेता, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी को जोड़ने का आह्वान किया

जुगसलाई : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन जुगसलाई -1 मण्डल अध्यक्ष अजय पाण्डेय के अध्यक्षता में शनिवार को दोपहर 12:30 बजे से ललित आश्रम में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखण्ड पर्यवेक्षक रामलाल प्रसाद पासवान शामिल हुए।

जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जुगसलाई प्रखण्ड कांग्रेस के जुगसलाई-1 मण्डल एवं जुगसलाई-2 मण्डल के अन्तर्गत सभी 22 वार्ड कमिटी का गठन करें, संगठन में सामाजिक और कांग्रेस विचारधारा के लोगों को स्थान दें, मुहल्ला क्षेत्र में आने वाले बूथों का गठन करें, प्रदेश कांग्रेस कमिटी और चुनाव आयोग के गाईडलाईन के अनुसार BLA-2 का चयन करें और BLA-2 का फार्म भरें।

प्रखण्ड पर्यवेक्षक रामलाल प्रसाद पासवान ने कहा कि प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर संगठन को मजबूत बनाए, जनता के समस्याओं को संकलित करें, मांग पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग में आवाज को बुलंद कर समस्या समाधान करायें।

प्रदेश सचिव के. के. शुक्ल ने वार्ड कमिटी, बुथ कमिटी के गठन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहार दुबे, रामलाल प्रसाद पासवान पर्यवेक्षक, सुदर्शन तिवारी, जिला महामंत्री ज्योति मिश्र, महेश खिरवाल, अमरेश ठाकुर, राजा गद्दी, नजीर अफसर खान, मो. शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, नवनीत मिश्र, बिट्टू मिश्र, संतोष रजक, ललन चौधरी, उपेन्द्र राम, मुन्ना रजक, राजीव रंजन, बसंत रजक, शिवराम कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ।

धन्यवाद ज्ञापन महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा ने दिया।