ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराईं गई है। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी कथित रूप से आने की खबर है। इसी बीच पुलिस ने दोनों बच्चों के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करने आए किरासत में भेज दिया है।।

बता दें कि कथित रूप से पुराने रंजिश में गुड्डू पांडे संजय नगर निवासी के घर में घुसकर तकरीबन आधा दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमें एक गोली गुड्डू पांडे को लगने की खबर है।जिसका इलाज चल रहा है।

इधर प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएसपी मुकेश कुमार लुनायत ने खुलासा करते हुए कहा कि घटना के मामले में उलीडीह थाना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सिटी एसपी ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर घटना घटी थी। घटना के बाद पुलिस ने 3 लोडेड पिस्तौल और 7 गोलियां बरामद की है।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष पहले अमरनाथ जीरो से जुड़े थे लेकिन बाद में दोनों ने अलग-अलग गैंग बना लिया है। इसके बाद दोनों गैंग में अदावत चल रही है। जमीन के कारोबार को लेकर फिलहाल दोनों पक्षों के बीच तनाव है।

इधर लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस कथित रूप से मुस्तैद है लेकिन शहर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने से प्रशासन और पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं!