---Advertisement---

रांची: भू-अर्जन से संबंधित मामलों की डीसी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

On: February 27, 2025 4:44 PM
---Advertisement---

रांची: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 27.02.2025 को भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उपसमाहर्त्ता भूमि सुधार, एनएचएआई प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, शहरी एवं ग्रामीण, अतिरिक्त जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी बेड़ो एवं ओरमांझी उपस्थित थे।

बैठक में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जिला अंतर्गत पथ निर्माण विभाग एवं एनएचएआई की विभिन्न परियोजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली गयी। विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहित भूमि के एवज में प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए हुए जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने शेष रैयतों को यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। एयरपोर्ट से कुटियातु मोड़ पथ, नामकुम-डोरण्डा पथ, अरगोड़ा-कटहल मोड़ चौड़ीकरण, आईटीआई बस स्टैण्ड से संत फ्रांसिस स्कूल पथ निर्माण परियोजनाओं में उन्होंने मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये।

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा पथ निर्माण विभाग के शहरी एवं ग्रामीण के साथ एनएचएआई के पदाधिकारियों द्वारा किसी परियोजना में विधि-व्यवस्था से संबंधित मामला तो नहीं, इसकी भी जानकारी ली गयी। पथ निर्माण विभाग शहरी एवं भू-अर्जन कार्यालय को अरगोड़ा कटहल मोड़ पथ परियोजना में तेजी लाने हेतु निगर निगम, बिजली विभाग, पीएचईडी आदि संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now