ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: रविवार रात एमजीएम थाना क्षेत्र के पास अपराधियों ने झारखंड करणी सेना के अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त वह अपने साथियों के साथ मिनी पंजाब नामक होटल की गली में जा रहे थे, तभी पूर्व घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। उनके सिर में गोली लगी थी, और शरीर पर घसीटने के निशान मिले। पुलिस ने घटनास्थल से उनकी स्कूटी, मोबाइल और एक पिस्तौल बरामद की है। हत्या की खबर फैलते ही करणी सेना के समर्थकों ने डिमना चौक और एनएच-33 जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात ठप हो गया। मौके पर भाजपा और आजसू पार्टी के कई नेता भी पहुंचे और हत्या की निंदा करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस को विनय सिंह का शव मिनी पंजाब होटल से करीब 500 मीटर दूर एक कच्ची सड़क पर झाड़ियों में मिला। उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जो शव को घसीटने की वजह से बने प्रतीत हो रहे थे। हैरानी की बात यह थी कि उनके बाएं हाथ में एक पिस्तौल फंसी हुई थी, जिसके चलते शुरुआत में कुछ लोग आत्महत्या की आशंका जता रहे थे। हालांकि, पुलिस ने इसे खारिज करते हुए हत्या की पुष्टि की।

घटनास्थल से उनकी क्षतिग्रस्त स्कूटी और मोबाइल भी बरामद किया गया। पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर ने बताया कि विनय सिंह जमीन देखने के लिए स्कूटी से आए थे और उसी दौरान यह हमला हुआ।

विनय उलीडीह थाना क्षेत्र के आस्था स्पेस टाउन में रहते थे। डिमना चौक पर ही उनका टाइल्स की दुकानें हैं। परिजनों के मुताबिक, वे रविवार सुबह 11 बजे घर से निकले थे। आमतौर पर वे दोपहर 4 बजे तक खाना खाने घर लौटते थे, लेकिन न तो दुकान पहुंचे और न ही घर आए। जब काफी देर तक उनका पता नहीं चला और फोन भी बंद आया तो परिजन रात 8 बजे उलीडीह थाना पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू की और रात 8 बजे उनका शव बरामद किया। पुलिस का कहना है कि शव पर चीटियां लग चुकी थीं, जिससे यह साफ है कि हत्या दोपहर 12 बजे के आसपास की गई होगी। पुलिस को विनय के बाएं हाथ में एक पिस्तौल मिली है, जिससे शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि या तो हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हुई है, या फिर यह पूरी तरह सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।