जमशेदपुर:परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदुमपुर में राजेश प्रधान नमक युवक का शव अपने कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिलने से सनसनी मच गई है।
घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। सुबह परिजनों ने उसे अपने कमरे में लटकते देखा। पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को नीचे उतरवाकर कानूनी प्रक्रिया के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
बताया जा रहा है कि राजेश मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त था उसका इलाज रांची में हो रहा था।
परिजनों के मुताबिक, वह पहले एक राशन दुकान में काम करता था, लेकिन मानसिक स्थिति बिगड़ने के बाद उसने काम छोड़ दिया था और घर पर ही रहता था. परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा और मां शामिल हैं.








