---Advertisement---

डीजीपी अनुराग गुप्ता का रोका गया वेतन, रिटायरमेंट को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

On: June 4, 2025 10:17 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को मई माह का वेतन नहीं मिला है क्योंकि उनके कार्यालय के अकाउंटेंट द्वारा मई माह के वेतन भुगतान से जुड़ा बिल ट्रेजरी को भेजा ही नहीं गया है। महालेखाकार के रिकॉर्ड में भी डीजीपी अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। यही वजह है कि पूरे माह काम करने के बावजूद उन्हें मई माह का वेतन नहीं मिला है और उनका पे-स्लिप जारी नहीं हुआ।

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 अप्रैल को ही राज्य की मुख्य सचिव को पत्र के जरिए सूचित कर दिया था कि 30 अप्रैल को आईपीएस अनुराग गुप्ता सेवानिवृत्त हो जाएंगे, लेकिन राज्य सरकार के स्तर पर कहा गया कि उनका सेवा विस्तार हो चुका है, जबकि केंद्र सरकार यह मानने को तैयार नहीं है। झारखंड में तैनात आईएएस और आईपीएस अफसरों की मई माह की सैलरी 1 जून को उनके खाते में आ चुकी है, लेकिन डीजीपी अनुराग गुप्ता की सैलरी इसलिए नहीं बनी। उनको 30 अप्रैल को ही सेवानिवृत्त माना जा चुका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now