झारखंड वार्ता न्यूज़
लातेहार:- अयोध्या धाम स्थित श्री राम मंदिर निर्माण के अगामी 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर सनातन धर्म प्रेमियों में काफी उत्साह है।

इसी कार्यक्रम को बेहतर और सफल बनाने को लेकर अयोध्या से आये हुए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र को महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम राजडण्डा में वहां के सनातन प्रेमियों के द्वारा पूरे गांव में शनिवार को घर-घर और दुकान-दुकान जाकर अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण कर सभी को आगामी 22 जनवरी को अपने-अपने घरों मे मंदिरों में जाकर दीपावली उत्सव मनाने के साथ भजन-कीर्तन करने का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम में शामिल राजकुमार प्रसाद, बनासुस प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, रवि, ओम, विरेन्द्र प्रसाद, चन्द्र बड़ाईक एवं सनातन धर्म के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। वहीं ग्राम राजडण्डा के सनातनियों ने कहा कि हम सनातन धर्म के लोगो के लिए यह समय बहुत ही हर्ष और उत्साह का है।

