चक्रवाती तूफान के कारण तेज हवा, मेघगर्जन के साथ झारखण्ड में होगी मूसलाधार बारिश
रांची: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान की आशंका है। इस तूफान के 24-25 अक्टूबर के दरम्यान उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की संभावना है। इस दौरान हवा की स्पीड 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। इस वजह से झारखंड में भी मूसलाधार बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर बनने वाले चक्रवाती तूफान के कारण झारखंड के कुछ हिस्सों में 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान झारखंड के कुछ हिस्सों, खासकर दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
- Advertisement -