पलामू: छतरपुर थाना क्षेत्र में आज दो युवकों को एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपी नाबालिग को मोटरसाइकिल पर जबरन बिठाकर ले गए और उसके साथ गलत हरकतें की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफसर अंसारी (पिता एजाज अहमद) और बिलाल अंसारी (पिता कुदूस अंसारी) के रूप में हुई है, दोनों छतरपुर के चेगौना गांव के निवासी हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कांड स0०-99/25, दि०-08.06.2025 धारा – 74/75/76/87/ 3(5) BNS & 10 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।