पलामू: अवैध देशी शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पलामू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पलामू पुलिस ने पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर जिले के पिपरा थाना अंतर्गत ग्राम बनाहीं एवं सरैया में विभिन्न स्थानों में छापामारी में करीब 600 लीटर जावा महुआ एवं 20 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने के उपकरण को उसी स्थान पर विनष्ट कर दिया। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब निर्माण में लगे लोग फरार हो गए। इस कारण मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।