---Advertisement---

आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी श्री श्री शारदीय पूजा एवं काली पूजा रेलवे समिति का दुर्गा पंडाल भूमि पूजन संपन्न

On: August 27, 2025 7:08 PM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां: आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा एवं काली पूजा रेलवे समिति आदित्यपुर का गणेश पूजा के शुभ दिन आज दुर्गा पूजा पंडाल की भूमि पूजा की गई।


जिसमें मुख्य संरक्षक- डॉ.पीके सिंह (पूर्व ए.सी.एम.एस /आदित्यपुर,संरक्षक-श्री सिद्धार्थ वर्मा (डीएमई/आदित्यपुर ),अध्यक्ष-श्री विजय कुमार कुंडू (एसएसई/ पी.वे /आदित्यपुर ) ,उपाध्यक्ष- डॉ. एन.के चौधरी,अखलेश कुमार (सीवाईएम) प्रदीप कुमार (डीटीआई/आदित्यपुर),जेपी शर्मा,पाल बालू (आईओडब्ल्यू/आदित्यपुर),सूरज शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष-गोबिंदो बेसाई ,भोला प्रसाद,तारकेश्वर साहा ,शिव शंकर वर्मा,धीरेंद्र,नरेश, एसके मिश्रा,मिंटू रॉय,रोकी लवलेस, सचिव- मोहित कुमार, मिर्तुजय सोय,सुजीत दास, कैशियर-बबलू कुमार ओझा, अभिषेक कुमार,एस.सांता राव, अनिल प्रधान,शुभंकर,तपन महतो, अंकित,नितेश,अर्पित,पाल बाबू, सहानंद प्रसाद, पुरोहित पंचानंद पंडा आदि अतिथि, सदस्य शामिल हुए थे l

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now