---Advertisement---

नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, उत्तर भारत में भी डोली धरती

On: April 4, 2025 3:23 PM
---Advertisement---

Earthquake: नेपाल में शुक्रवार की देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5 मापी गई। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की ओर से जारी डाटा के अनुसार, नेपाल में शुक्रवार देर शाम 7:52 बजे धरती डोली थी। सिर्फ नेपाल ही नहीं, उत्तर भारत के कई हिस्सों खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भी हल्के रूप में महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि नेपाल हिमालय पर्वत की गोद में स्थित है। भूकंप के लिहाज से इस पूरे इलाके को काफी संवेदनशील माना जाता है। नेपाल में इससे पहले भी भूकंप आ चुके हैं, जिनमें काफी नुकसान हुआ है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now