एजेंसी: ऑनलाइन सट्टेबाजी एप 1xBet से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय फूल एक्शन मोड में दिख रही है।ED ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए बुलाया है। उथप्पा को 22 सितंबर और युवराज को 23 सितंबर को दिल्ली ED मुख्यालय में पेश होना होगा।
बता दें कि यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी एप 1xBet से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का है।इससे पहले ईडी सुरेश रैना और शिखर धवन से सवाल-जवाब कर चुकी है। वहीं, बंगाली अभिनेत्री और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती, अभिनेता अंकुश हाजरा और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नाम भी इस केस से जुड़े हैं। उर्वशी 1xBet की इंडिया ब्रांड एंबेसडर हैं, लेकिन अब तक पूछताछ में शामिल नहीं हुई हैं।
ईडी की जांच का फोकस
एजेंसी यह जानना चाहती है कि क्या क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों ने इस एप का प्रचार किया था और इसके बदले में कोई भुगतान लिया था। पूछताछ PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत की जा रही है।
ऑनलाइन बेटिंग बाजार कितना बड़ा?
अनुमान है कि भारत में करीब 22 करोड़ लोग अलग-अलग बेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से लगभग 11 करोड़ नियमित उपयोगकर्ता हैं। भारत का ऑनलाइन बेटिंग बाजार 100 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का है और हर साल 30% की दर से बढ़ रहा है।
फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों की भूमिका की जांच कर रही ED
साल 2022 से जून 2025 तक सरकार ने 1,500 से ज्यादा ऑनलाइन जुआ और बेटिंग प्लेटफॉर्म ब्लॉक करने के आदेश दिए। ईडी लगातार छापेमारी कर रही है और अब विज्ञापनों में शामिल फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों की भूमिका भी जांची जा रही है।