ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर छापा मारा। ईडी दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुबह 8:15 बजे से अमानतुल्लाह के घर जांच और पूछताछ कर रही है। आप विधायक पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई और फंड का गलत इस्तेमाल किया। वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया। ईडी पहले भी 2 बार अमानतुल्लाह से पूछताछ कर चुकी है। ईडी की टीम को दरवाजे पर देखकर पहले तो आप विधायक ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद ईडी घर का दरवाजा खुलवाने में कामयाब हो पाई।