ख़बर को शेयर करें।

नया घुटवा:शिव मंदिर में 24 घंटों का अखंड कीर्तन समापन हुआ। कार्यक्रम राष्ट्रीय रक्षा संघ के देख रेख में हुआ ।भंडारा का भी आयोजन किया गया।

मौके पर राष्ट्रीय रक्षा संघ के प्रदेश सचिव अभय कुमार शर्मा ने कहा की सभी सनातनियो को एक जुट करने का काम कर रहे हैं। सभी सनातनियो ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सदस्यों पर माता का आशीर्वाद सभी पर बनी रहे और हमेशा आगे बढ़े।

कमेटी के सदस्य सुनील शर्मा,कुंदन ठाकुर,मदन पर्जपति, सस्वत सिंह, सुनील कुमार, राजा सिंह, बिनोद शर्मा,संजय शर्मा,रवि शर्मा,रवि बेदिया,शशि बेदिया,राजा सिंह, नीतीश कुमार,आदित्य शर्मा,मिर्तुंजय कुमार,जगनारायण सिंह मौजूद रहे ।गार्डियन स्वरूप राष्ट्रीय रक्षा संघ के सदस्य आदित्य शर्मा, नवीन शर्मा,राजा शर्मा,वंशराज श्रीवास्तव,धीनेसर सिंह, बल्केशर सिंह,राजेश्वर सिंह,गौरीशंकर ठाकुर,बिनोद बेदिया,संजय बेदिया,नंदलाल ठाकुर,सिंटू शर्मा,कनाहिया शर्मा, अशोक शर्मा,अमर पुरख,राजा बेदिया, राहुल बेदिया और अन्य लोग उपस्थित रहे।

महिला संघ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रीती श्रीवास्तव ने कहा कार्यक्रम में सभी एक जुट हो कर कार्यक्रम को सम्मान बनाए उन सभी को बधाई और कीर्तन में लोगो का एक जुट होना जरूरी है। जय श्री राम , उपस्थित अनिता देवी,सोनी शर्मा, मोनी सिंह,अनिता सिंह, आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए उन सभी का बहुत बड़ा सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *