---Advertisement---

सीरियस पेशेंट को भी नहीं मिला एमजीएम में बेड और रिम्स रेफर, 10 घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंचा

On: September 20, 2024 5:15 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टू के रहने वाले 65 वर्षीय गुटू गोराई की देर रात तबीयत अधिक बिगड़ जाने पर उसके बेटे राजू गोराई ने रात 2:00 बजे अपने पिताजी को एमजीएम अस्पताल लेकर गए हैं। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर है उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में ले जाने की बात करते हुए डॉक्टर ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया।

उसके बाद मरीज के बेटे राजू गोरी ने लगातार 108 नंबर के एंबुलेंस में फोन कर एमजीएम अस्पताल आने की बात कर रहे थे लगभग 8 से 10 घंटे बीच जाने के बाद भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंचा इसी बीच गुटु गोराई की तबीयत बहुत अधिक खराब होने लगी। पिताजी की तबीयत खराब होते देख बेटे राजू गोरी ने भाजपा नेता विकास सिंह को अस्पताल में बुलाकर बताया कि उसके पिताजी कल रात 2:00 बजे से जमीन पर लेटे हुए हैं उन्हें डॉक्टरों ने उच्च स्तरीय इलाज के लिए रिम्स रेफर किया है लेकिन 108 नंबर का एंबुलेंस नहीं आ रहा है दस घंटे से अधिक समय हो गए मेरे पिताजी बरामदे में लेटे हुए हैं उन्हें डॉक्टरों ने स्लाइन चढ़ाने का काम किया है। जमीन में लेटने के कारण उनकी तबीयत और अधिक खराब हो गई है।

भाजपा नेता विकास सिंह के प्रयास से एक्सरे करने वाले बेड में मिली जगह

मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर से कहा कि जब उनकी तबीयत इतनी अधिक खराब है और आप सभी इन्हें रिम्स रेफर किए हैं तब इन्हें बेड क्यों नहीं उपलब्ध कराया गया हैं। विकास सिंह ने मौके में मौजूद डॉक्टर को कहा कि अगर बेड उपलब्ध नहीं होगा तो इसकी शिकायत उपायुक्त को की जाएगी । विकास सिंह की बात सुनते हुए मौके मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें आनन फानन में एक्स-रे करने वाले बेड में लिटाकर एंबुलेंस का इंतजार करवाने लगे देर शाम 108 नंबर का एंबुलेंस आने पर राजू गोरी अपने पिताजी को लेकर रिम्स के लिए रवाना हुए। मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का पूरा सिस्टम हैंग कर गया है मंत्री के उदासीन रवैया के कारण पुरे विभाग का सिस्टम फेल हो गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now