---Advertisement---

धनबाद में दो बसों की भीषण टक्कर, 12 यात्री घायल; एक की हालत नाजुक

On: November 4, 2025 10:36 AM
---Advertisement---

धनबाद: जिलेज्ञके राजगंज थाना क्षेत्र स्थित चली बांग्ला के पास सोमवार देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (कोलकाता-दिल्ली रोड) पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो बसों की जोरदार टक्कर में करीब 12 यात्री घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। रात लगभग 11:30 बजे हुए इस हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

कैसे हुआ हादसा?


सूत्रों के मुताबिक जामताड़ा से बोकारो के लुगुबुरू लालपनिया श्रद्धास्थल जा रही यात्री बस (UP 62 AT 7909) तेज रफ्तार में थी। आगे चल रही बस (WB 53 7759) के अचानक कट लेने पर चालक नियंत्रण खो बैठा और पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे से टकराने वाली बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घायलों की स्थिति


हादसे में महिला और पुरुष सहित एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं। जामताड़ा जिला के नाला थाना क्षेत्र के कुंडैत निवासी भुटुक बाउरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उनके दोनों पैरों में गंभीर चोट है तथा हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। अन्य घायलों को भी चोटें आई हैं, फिलहाल उनका इलाज जारी है।

घटनास्थल पर अफरातफरी, जाम लगा


टक्कर के बाद NH-19 पर लंबी लाइन में वाहन फंस गए और कई किलोमीटर तक जाम लग गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। हादसा देख लोग दहशत में थे और देर रात तक बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटे रहे।

पुलिस व बचाव कार्य


राजगंज थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी घायलों को एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजा गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बसों को हटाया गया, जिसके बाद करीब एक घंटे में यातायात सामान्य हो सका।

जांच जारी


पुलिस ने दोनों बस चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद देर रात तक पुलिस की तैनाती स्थल पर बनी रही ताकि जाम की स्थिति फिर न उत्पन्न हो। बताया जा रहा है कि दोनों बसों में 100 से अधिक यात्री सवार थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now