---Advertisement---

झारखंड – उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान 2 वाहनों से पांच लाख कैश बरामद

On: April 5, 2024 8:38 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से संगठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने गुरुवार की देर रात्रि में झारखंड-उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित बिलासपुर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 5 लाख रुपया बरामद हुआ है। इस संबंध में विशुनपुरा सीओ सह फ्लाइंग स्क्वॉयड संदीप मधेशिया ने फोन पर बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पड़ोसी राज्यों की सीमा पर चेक पोस्ट में नियमित वाहन चेकिंग की जा रही है।

गाड़ी से जप्त 500 के नोटों के बंडल

चेकिंग के दौरान विलासपुर चेक पोस्ट से विगत रात्रि में दो वाहनों से 5 लाख रूपये बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि  चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार और पुलिस टीम की उपस्थिति में यूपी के सोनभद्र जिला अंतर्गत ओबरा के डिग्री कॉलेज रोड शिव नगर कॉलोनी निवासी कृष्णा जी गुप्ता के थार नामक वाहन से 4 लाख रूपये और रेलवे फाटक नगर ऊंटारी के रहने वाले मंजीत कुमार चौधरी के निशान नामक वाहन से 1 लाख रूपया बरामद किया है। वाहन से नकदी की बरामदगी की सूचना मिलने पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, विशुनपुरा सीओ सह फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के प्रभारी संदीप मधेशिया और नगर ऊंटारी के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने चेक पोस्ट पर जाकर मामले की छानबीन की। बकौल फ्लाइंग स्क्वॉयड मधेशिया बरामद राशि से संबंधित उचित दस्तावेज नहीं दिए जाने पर दोनों वाहनों से नकदी को जब्त कर चुनाव एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के अध्यक्ष डीडीसी गढ़वा को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। एक सप्ताह के भीतर नकदी राशि से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं दिए जाने पर एफआईआर किया जाएगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश