जमशेदपुर: गायत्री परिवार नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय कार्यालय गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री ताराचंद्र अग्रवाल (भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा झारखंड )के प्रभारी प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय , नवयुग दल के वरिष्ठ युवा प्रतिनिधि श्री आर पी शर्मा, गायत्री परिवार टाटानगर के अभिभावक श्री एस एन कालिंदी , और नवयुग दल के संयोजक श्री पुष्पेंद्र कुमार जिला युवा संयोजक श्री प्रशांत कालिंदी ने सामूहिक रूप से झंडोत्तोलन किया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस मौके पर भारत के समग्र विकास की कामना करते हुए सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी साथ ही साथ संध्या समय में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत भारत देश की आन बान शान पर शहीद हुए सभी वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए देश भक्ति गीतों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
ज्ञात हो गायत्री परिवार ने जमशेदपुर शहर में अनेक स्थानों पर झंडा फहराया जिसमें प्रज्ञा महिला मंडल मानगो मून सिटी , साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह, चरण पीठ गोविंदपुर, महिला मंडल एमआईजी आदित्यपुर के साथ-साथ सभी मंडलों में भी झंडोत्तोलन बड़े ही हर्ष उल्लाष के साथ संपन्न हुआ ।