मझिआंव: मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रवंशी पेट्रोल पंप के समीप स्थित सत्येंद्र पांडेय की सीमेंट दुकान में बुधवार देर रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कैश काउंटर का ताला तोड़कर लगभग पांच लाख रुपये नकद, लक्ष्मी-गणेश भगवान का चित्र अंकित दो पुराने चांदी के सिक्के तथा सीसीटीवी का हार्ड डिस्क चोरी कर लिया।
पीड़ित दुकानदार सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि जब वे गुरुवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो कैश काउंटर का ताला टूटा हुआ मिला। काउंटर में रखी नगदी व अन्य सामान गायब था। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई, लेकिन पुलिस लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस लौट गई। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छह दिनों में बाजार क्षेत्र में तीसरी चोरी
गौरतलब है कि मझिआंव बाजार में बीते छह दिनों के भीतर यह चोरी की तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले मंगलवार रात गायत्री मंदिर के समीप स्थित मां गायत्री जनरल स्टोर में नगदी व सामान सहित लगभग एक लाख रुपये की चोरी हुई थी। वहीं 28 दिसंबर की रात बाजार स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कंप्यूटर लैब का ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य के कंप्यूटर सेट चोरी कर लिए गए थे।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से बाजार के व्यवसायियों में भय और आक्रोश का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है। लगातार घटनाएं पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।











