---Advertisement---

रांची रेलवे स्टेशन से 56 किलो गांजा बरामद, चार गिरफ्तार

On: June 15, 2025 3:47 PM
---Advertisement---

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन पर संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस के एसी बोगी से 56 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। निरीक्षक शिशुपाल ने रविवार को बताया कि कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन नार्कोस के तहत रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस पहुंची। आरपीएफ की टीम चेकिंग के दौरान कोच A1 में सीट संख्या 15 और 17 पर बैठे संदिग्ध युवकों की तलाशी ली। तलाशी में ट्रॉली बैग से गांजा बरामद किया गया। इसके बाद चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र के देविपुर कोइरी टोला निवासी अरविंद यादव, मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के चतुरपट्टी निवासी विकाश कुमार, पंकज कुमार और जयराम कुमार का नाम शामिल है।

बरामद गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 5,60,000 रुपये है। आरपीएफ ने चारों आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए रांची जीआरपी को सौंप दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now