---Advertisement---

बिष्टुपुर में आंखों में मिर्ची पाउडर डाल व्यापारी को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

On: September 12, 2025 4:02 PM
---Advertisement---

जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा रोड पर 4 सितंबर को व्यापारी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर लाखों रुपए लूटकर सनसनी मचाने वाले गिरोह के चार सदस्य पुलिस के हत्या चढ़ गये हैं। जिनके पास से 10 लाख 69700 नकद इनोवा कार देसी पिस्टल और चार मोबाइल फोन बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि वादी साकेत कुमार आगीवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के मार्गदर्शन में सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने पेशेवर अंदाज में जांच करते हुए 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और आरोपियों की पहचान की।

पुलिस ने अमृतसर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर राकेश कुमार मंडल उर्फ पकोड़ी को लूट की रकम के साथ दबोचा। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल बरामद की गई। इसके बाद तीन अन्य आरोपियों – कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर, सुधीर नारायण बेहरा और गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा- को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी ने बताया कि इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता कमलेश दुबे है, जबकि अन्य आरोपी उसके सहयोगी हैं। राजेश उर्फ पकोड़ी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। अब तक लूट की अधिकांश रकम बरामद कर ली गई है, शेष रकम और फरार सहयोगियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।
इस कार्रवाई में सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर, डीएसपी सन्नी वर्धन, तत्कालीन थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे और पुलिस अवर निरीक्षक आकाश कुमार पांडे की अहम भूमिका रही। पुलिस का मानना है कि इस सफलता से शहर में बढ़ रहे संगठित अपराध पर नकेल कसी जा सकेगी और अपराधियों में कानून का खौफ पैदा होगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें