झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा:- जिला कार्यक्रम प्रबंधक (JSLPS), सुशील कुमार दास ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 42 प्रशिक्षणार्थियों को जिला ऑफिस (DMMU) परिसर से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए रवाना किया। सभी प्रशिक्षणार्थी रांची, जमशेदपुर व रायपुर में स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इन्हें विभिन्न ट्रेड जैसे सिलाई, सहायक, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा पैकर आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि प्रशिक्षणार्थी ट्रेनिंग लेकर अपना स्वरोजगार कर सकें साथ ही संबंधित रोजगार में कुशल होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें।
