जमशेदपुर: गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मण्डल द्वारा पवित्र श्रावण मास में आचार्य मुन्ना पाण्डेय जी द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया। इस पुनीत अवसर पर मुख्य यजमान क़े रूप में आदरणीय श्री अजय पाण्डेय जी (मुख्य विक्तिय पदाधिकारी नुवुको कंपनी )की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस पावन अवसर पर उन महानुभावों की दिवंगत आत्मा की शांति क़े हेतु भगवान शिव से सानूक प्रार्थना की गई, जो हम गायत्री परिवार क़े बिच से हाल क़े महीनों में स्वर्ग सिधार गए। साथ हीं जो अभी गंभीर रूप से अस्वस्थ हैँ उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं उन्नत जीवन क़े लिए भी भगवान शिव शंकर क़े चरणों में सामूहिक प्रार्थना की गई। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में गायत्री परिवार क़े परिजन भाई बहन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पेंद्र, संतोष श्रीवास्तव, शंकर, प्रशांत, राजा, बासुदेव, के साथ साथ नवयुगदल एवं प्रज्ञा महिला मंडल की बहनों का सराहनीय योगदान रहा।