---Advertisement---

गायत्री परिवार नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मंडल के तत्वाधान में सामूहिक रुद्राभिषेक

On: July 27, 2025 4:41 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मण्डल द्वारा पवित्र श्रावण मास में आचार्य मुन्ना पाण्डेय जी द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया। इस पुनीत अवसर पर मुख्य यजमान क़े रूप में आदरणीय श्री अजय पाण्डेय जी (मुख्य विक्तिय पदाधिकारी नुवुको कंपनी )की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस पावन अवसर पर उन महानुभावों की दिवंगत आत्मा की शांति क़े हेतु भगवान शिव से सानूक प्रार्थना की गई, जो हम गायत्री परिवार क़े बिच से हाल क़े महीनों में स्वर्ग सिधार गए। साथ हीं जो अभी गंभीर रूप से अस्वस्थ हैँ उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं उन्नत जीवन क़े लिए भी भगवान शिव शंकर क़े चरणों में सामूहिक प्रार्थना की गई। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में गायत्री परिवार क़े परिजन भाई बहन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पेंद्र, संतोष श्रीवास्तव, शंकर, प्रशांत, राजा, बासुदेव, के साथ साथ नवयुगदल एवं प्रज्ञा महिला मंडल की बहनों का सराहनीय योगदान रहा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now