इन्हें पकड़वाओ और 20000 इनाम पाओ,13 लाख लूट कांड और गोली चालन के अपराधी
रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में दिनदहाड़े हथियार के बल पर 13 लाख रुपए लूटने और विरोध करने वाले दूसरे व्यक्ति को गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से करने में पुलिस लग गई है और इन्हें पकड़वाने वालों को₹20000 इनाम देने का ऐलान किया है। साथ ही पुलिस ने नाम गुप्त रखने का वादा भी किया है।
रांची के दिन दहाड़े लूटपाट और गोली मार एक शख्स को जख्मी कर इलाके में सनसनी फैलाने वाले तीन में से एक शख्स की तस्वीर जारी की गयी है।
पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर लगे CCTV में कैद सारी वारदात के फुटेज में से अपराधियों की तस्वीर निकाल कर जारी की है।तस्वीर जारी कर पुलिस ने संदेही गुनहगार का नाम, पता, ठिकाना बताने वाले शख्स को इनाम देने का ऐलान किया है।
कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने बताया कि इनाम के तौर पर 20 हजार रुपये दिये जायेंगे। वहीं, इंफॉर्मेशन देने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी जायेगी। सूचना देने के लिये चार मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं।
- Advertisement -