---Advertisement---

चांडिल में पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन, रेल परिचालन प्रभावित

On: September 30, 2024 9:42 AM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: चक्रधरपुर मंडल के अधीन चांडिल बाजार स्थित एक नंबर रेलवे फाटक के पास सोमवार की दोपहर चांडिल रेलवे स्टेशन की ओर जा रही एक मालगाड़ी के पीछे लगी इंजन पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल पटरी कई जगहों पर उखड़ गई है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद लोहे की पटरी कुछ दूर तक ऊपर उठ गई। सुरक्षा के लिहाज से चांडिल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है। अप डाउन में लाइन जाम होने के कारण टाटानगर से हटिया एक्सप्रेस और गोड्डा एक्सप्रेस को रद्द करने की कवायद शुरू है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now