---Advertisement---

केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने किया 30 दिन के बोनस का ऐलान

On: September 30, 2025 10:58 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि ग्रुप C और गैर-राजपत्रित ग्रुप B कर्मचारियों को उत्पादकता-संबंधी बोनस (Productivity Linked Bonus) के रूप में 30 दिनों की सैलरी के बराबर एड-हॉक बोनस दिया जाएगा।

आदेश के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बोनस की राशि ₹6,908 तय की गई है। यह लाभ उन सभी कर्मचारियों को मिलेगा जो 31 मार्च 2025 तक सेवा में रहे और जिन्होंने कम से कम लगातार छह महीने की नौकरी पूरी की हो। जिन कर्मचारियों ने पूरा साल काम नहीं किया है, उन्हें प्रो-राटा आधार पर (यानी जितने महीने काम किया है, उसके हिसाब से) बोनस मिलेगा।

किन्हें मिलेगा बोनस?

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारी

केंद्र शासित प्रदेशों के वे कर्मचारी जो केंद्र सरकार के वेतनमान पर कार्यरत हैं और किसी अन्य बोनस/एक्स-ग्रेशिया के दायरे में नहीं आते

एड-हॉक कर्मचारी (यदि उनकी सेवा में कोई रुकावट न हो)

कैजुअल लेबरर, जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में निर्धारित दिनों तक काम किया हो (इन्हें ₹1,184 बोनस मिलेगा)


किन्हें नहीं मिलेगा?

जो कर्मचारी 31 मार्च 2025 से पहले रिटायर, इस्तीफा या निधन के कारण सेवा से बाहर हो गए — उनमें से केवल वही पात्र होंगे जिन्होंने कम से कम 6 महीने की सेवा की हो।

डेप्युटेशन पर अन्य संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को बोनस उनकी वर्तमान संस्था द्वारा दिया जाएगा।


सरकार ने साफ किया है कि बोनस की राशि हमेशा निकटतम रुपये तक राउंड ऑफ की जाएगी।

सीधा फायदा लाखों परिवारों को

केंद्र सरकार के इस फैसले से न केवल लाखों केंद्रीय कर्मचारियों बल्कि सुरक्षा बलों के जवानों और उनके परिवारों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। त्योहारों के मौके पर यह बोनस उनके घरों में आर्थिक सहारा और खुशी की सौगात लेकर आएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now