रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में “सतर्कता जागरूकता अभियान” के अंतर्गत पिछले ढाई महीनों से सतर्कता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज से सीसीएल मुख्यालय में दो दिवसीय भव्य “सतर्कता महोत्सव-2025” का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री चंद्र शेखर तिवारी तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 नवंबर 2025 को ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का शुभारंभ नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया गया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री ने स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया।
सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ‘वंदे मातरम’ के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरणा देने वाले गीत ‘वंदे मातरम’ के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
सतर्कता शपथ और रचनात्मक गतिविधियाँ
कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत से हुई। इसके बाद सीएमडी, निदेशकगण तथा सीवीओ ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्य निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई।
विजिलेंस मार्च और बैलून रिलीज़ कर सतर्कता की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया।
इसके साथ ही लाइव पेंटिंग वर्कशॉप, रंगोली प्रतियोगिता, स्ट्रीट पेंटिंग तथा पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न राज्यों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों ने “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
सीएमडी और सीवीओ के विचार
सीसीएल के सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह ने कहा, “हम पिछले ढाई महीनों से सतर्कता अभियान को पूरे धैर्य और लगन के साथ मना रहे हैं। पारदर्शिता कार्य संस्कृति का मूल तत्व है। हमें हिम्मत, संयम और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए अपनी कॉमन सेंस को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।”
मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार ने कहा, “सतर्कता केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि एक रोकथाम की प्रक्रिया है। सावधानी और जागरूकता ही भ्रष्टाचार से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। सीसीएल परिवार में इस भावना को बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
“नारी शक्ति वंदन” के तहत महिला कर्मियों का सम्मान
इस अवसर पर आयोजित “नारी शक्ति वंदन” कार्यक्रम में अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति सिंह के नेतृत्व में मंडल की सदस्याओं ने विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित महिला कर्मी
1. गुड़िया कुमारी, जनरल असिस्टेंट, अरगड़ा क्षेत्र
2. किरण देवी, जनरल असिस्टेंट, बरका-सयाल क्षेत्र
3. गीता देवी, विस्फोटक वाहक (Explosive Carrier), कुजू क्षेत्र
4. नीलम देवी, मैट्रन, गांधी नगर अस्पताल
5. टिवरिया लकड़ा, ई.पी. फ़िटर (ग्रेड-II), एन.के. क्षेत्र













