श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) : श्री बंशीधर मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री बंशीधर जी की विधिवत विशेष पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात महाभंडारा का आयोजन किया गया। गुरु पूर्णिमा को लेकर मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी। दोपहर में मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे मंदिर समिति के लोगों को भीड़ नियंत्रित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री बंशीधर जी की पूजा अर्चना कर मनवांछित फल की कामना की। उधर भंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
इसके पूर्व मंदिर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रीरामचरितमानस का 24 घन्टे का अखंड पाठ किया गया एवं सायं काल में भगवान को छप्पन भोग लगाया गया।
उस मौके पर श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, पुजारी बृजकिशोर तिवारी, आचार्य सत्यनारायण मिश्रा, डॉ शशिकांत शुक्ला, नागेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, मंदीप प्रसाद, सुजीत अग्रवाल, राजेश पांडेय, सुनील कुमार चौबे, गिरेंद्र कुमार सिन्हा, विक्की जायसवाल, राजन, गोपाल प्रसाद, गणेश कुमार, अमर सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।