श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– थाना क्षेत्र में इन दोनों तेज रफ्तार का कहर जारी है। शनिवार को सवारी से ठसा ठस भारी टेंपो तेज गति होने के कारण और नियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद टेंपो चालक अपना टेंपो लेकर फरार हो गया। सभी घायलों को सड़क से गुजर रहे लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने सभी घायल के प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार बताया है। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार घायलों ने बताया कि भवनाथपुर मोड के पास टेंपो पर सवार होकर हम सभी केतार जा रहे थे। टेंपो पर ओवरलोड यात्री बैठे हुए थे। ओवरटेक करने के चक्कर में तेज गति होने के कारण टेंपू चालक ने तुलसीदामार घाटी के पास अपना संतुलन खो दिया और टेंपो पलट गई। घायल होने वालों में बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी कुंदन ठाकुर व नंदनी कुमारी, भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी प्रीति कुमारी व उत्तर प्रदेश राज्य के डाला गांव निवासी मुनी लाल का नाम शामिल है।