हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को एक पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पंचायत सचिव दीपक दास करगालो एवं अचलजामों पंचायत में कार्यरत था। उसने अबुआ आवास योजना की लाभार्थी चमेली देवी से तीसरी किस्त जारी करने के लिए 11 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
दरअसल चमेली देवी को अबुआ आवास योजना का लाभ मिला था। उन्हें दो किस्तों में 80 हजार रुपया मिल चुका था। तीसरी किस्त के लिए 11 हजार रुपया घूस की मांग की गई थी। चमेली देवी ने इसकी सूचना एसीबी को दी। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद रंगे हाथ पंचायत सचिव दीपक दास को गिरफ्तार किया है।