---Advertisement---

हजारीबाग: स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी तालाब में गिरी, 15 बच्चे घायल; 4 गंभीर

On: May 21, 2025 10:26 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: बुधवार को इचाक थाना क्षेत्र के खुटरा गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। इस हादसे में 15 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से 4 बच्चों की स्थिति गंभीर है। तालाब में पानी कम था वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

घटना उस समय हुई, जब निजी स्कूल के बच्चे पढ़ाई के बाद घर लौट रहे थे। खुटरा गांव के पास मोड़ पर वाहन असंतुलित होकर सड़क से 15 फीट नीचे तालाब में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायल बच्चों को बाहर निकालकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। वहीं, क्रेन की मदद से गाड़ी को तालाब से बाहर निकाला गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि वाहन चालक नशे में था। इसी कारण उसका गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर मौका देख भाग निकला। इधर, घटना की सूचना के बाद इचाक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now