हजारीबाग: एनटीपीसी के बड़े अफसर की दिनदहाड़े सरेआम गोली मारकर हत्या, मची सनसनी
हजारीबाग: जिले के बड़कागांव रोड के फतहा के पास शनिवार की सुबह एनटीपीसी के एक बड़े डीजुएम रैंक के अफसर कुमार गौरव को सुनियोजित तरीके से अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से सनसनी मच गई है।
बताया जा रहा है कि जब वे अपने आवास से ऑफिस जा रहे थे। गौरव कुमार ऑफिस की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे, जिसमें उनके अलावा 2 और लोग मौजूद थे। जैसे ही गाड़ी फतहा चौक के पास पहुंची, बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गोली मार दी।गोली लगते ही गाड़ी में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में उन्हें आरोग्य हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
घटना के बारे में एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे। शनिवार की सुबह 9:20 बजे वह अपने कार्यालय जा रहे थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी की हत्या के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच दहशत का माहौल देखा जा रहा है।हालांकि पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि घटना कैसे हुई घटना के पीछे किसकी हाथ है यह कहना अभी मुश्किल है। जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि कुमार गौरव नालंदा बिहार के रहने वाले थे। वे अपने पत्नी और बच्चों के साथ हजारीबाग में किराए के मकान में रहते थे। एनटीपीसी पदाधिकारी की हत्या के बाद प्रशासन पर भी बड़ा सवाल है। इससे पहले भी आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम की हत्या लेवी के लिए अपराधी द्वारा की जा चुकी है। इसके तार भी लेवी से ही जोड़कर देखे जा रहे हैं। क्योंकि कुमार गौरव पर ही कोयला डिस्पैच की जिम्मेदारी थी।
- Advertisement -