---Advertisement---

हजारीबाग: फिर से एक बार दो पक्षों में बवाल,आगजनी,पथराव,भारी तनाव, कई घायल, मौके पर पुलिस

On: April 13, 2025 6:50 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: हजारीबाग जिले में फिर से बात भारी बवाल की खबर आ रही है. जहां उपद्रवियों ने घरों में रखे पुवाल और अन्य सामानों में आग लगा दी है। पथराव भी किया है। इस घटना में कई महिलाएं घायल बताई जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र में गंभीर तनाव पैदा हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना के खिलाफ लोगों ने जीटी रोड जाम कर दिया है।

बताया जा रहा है कि बरकट्ठा में रविवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। उपद्रवियों ने घरों में रखे पुआल और अन्य सामान में आग लगा दी, जिससे आधा दर्जन स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई हैं।जानकारी के अनुसार, झुरझुरी गांव में यज्ञ के अवसर पर नगर भ्रमण का आयोजन किया गया था। इसी दौरान, कार्यक्रम के दौरान पथराव की घटना हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया।

घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है, और कई महिलाओं के घायल होने की खबर है। स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दो पक्षों के बीच पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और स्थिति नियंत्रण में है। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now