---Advertisement---

हजारीबाग: एक थाना प्रभारी निलंबित, दूसरे को कारण बताओ नोटिस

On: January 23, 2024 3:52 PM
---Advertisement---

भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग:- डीआईजी स्तर से निर्देश के बाद हजारीबाग में दो थाना प्रभारी पर करवाई हुई है। जिसमें जिले के टाटीझरिया थाना प्रभारी आनंद आजाद और विष्णुगढ़ थाना प्रभारी राम नारायण सिंह शामिल है। पूरा मामला शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है तथा मामला दोनों थाना क्षेत्र से शराब की गाड़ी को पार करने की है। इसी के मद्देनजर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को अपनाते हुए डीआईजी स्तर के निर्देश के बाद जिला पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह ने दोनो थाना प्रभारी पर करवाई करते हुए टाटी झरिया थाना प्रभारी को निलंबित एवं विष्णुगढ़ थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

फोटो – टाटीझरिया थाना प्रभारी (आनंद आजाद)

हजारीबाग पुलिस पहले ही शराब और कोयला मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का फैसला लिया है तथा यह करवाई उसी का उदाहरण है । डीआईजी स्तर से मिले निर्देश के बाद हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह ने ये करवाई की साथ ही सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश भी दिया गया है की अपने अपने क्षेत्र में शराब तथा कोयले की हो रही कालाबाजारी पर अंकुश लगाते हुए कार्रवाई करें ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now