हजारीबाग:- टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार 4 अपराधियों की जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार पाकिस्तान साइबर क्राइम माड्यूलर के गिरफ्तार अपराधी इंटरनेट राउटर का उपयोग करते थे, ताकि कहीं भी और कभी भी ट्रांजेक्शन किया जा सके। पिछले 10 महिने में अपराधियों के 50 से ज्यादा अकाउंट में पाकिस्तान से पौने दो लाख बार ट्रांजेक्शन हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक रतन चौथे ने बताया कि “ट्रांजेक्शन इतना बड़ा है तो कुल अमाउंट कितना होगा, ट्रांजेक्शन का दायरा बहुत बड़ा है, इसलिए जांच में समय लगेगा। अब तक की जांच में पाया गया है कि इन अपराधियों की प्रत्येक दिन, हर ट्रांजेक्शन के पहले पाकिस्तानी हैंडलर से बात होती थी। पैसे अकाउंट में ट्रांसफर होने के बाद भी हैंडलर से बात होती थी। यही नहीं, पैसे की निकासी कर विभिन्न बैंक खातों में इन अपराधियों द्वारा डिपॉजिट किए जाने के बाद भी हैंडलर से बात कर कंफर्म करते थे।“
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में नीतीश कुमार, राजा रमन कौशिक और अरविंद कुमार हंटरगंज, चतरा के रहने वाले हैं। वहीं सैफ रियाज उर्फ शिबू पश्चिमी चंपारण, बिहार का रहने वाला है। प्रतिबिंब एप से प्राप्त सूचना पर इनकी गिरफ्तारी हुई है।