रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हेहल टोल प्लाजा के पास रहने वाली ममता करमाली की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि उनके पति लालू करमाली गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया। लालू की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार वारदात सोमवार शाम लगभग चार बजे दंपती के घर में हुई। हमले के समय घर में दंपती के अलावा कोई मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद अनगड़ा थाना की टीम फौरन मौके पर पहुंची।
घर के भीतर प्रवेश करते ही पुलिस ने देखा कि पति-पत्नी खून से लथपथ पड़े हुए थे। टीम ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ममता को बचाया नहीं जा सका। गंभीर स्थिति के चलते पुलिस अभी तक लालू करमाली का बयान दर्ज नहीं कर पाई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि दंपती पर हमले को किसी तीसरे व्यक्ति ने अंजाम दिया। वारदात के बाद वह हथियार लेकर फरार हो गया। घर में जबरन घुसने या लूटपाट का कोई स्पष्ट निशान फिलहाल सामने नहीं आया है, जिससे पुलिस अंदरूनी विवाद या किसी करीबी की भूमिका की भी जांच कर रही है।
जांच के दौरान पुलिस को दंपती के ही एक रिश्तेदार पर शक है, जो घटना के बाद से घर से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वारदात में उसकी प्रत्यक्ष भूमिका है या नहीं, लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पूछताछ जरूरी मानी जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को बुलाया। टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठे किए, जिनमें रक्त के नमूने, हथियार के संभावित निशान और घर से मिले अन्य संदिग्ध सामग्री शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि वैज्ञानिक जांच से हमलावर की पहचान और वारदात की पृष्ठभूमि स्पष्ट हो सकती है।
अनगड़ा में हुए इस जघन्य हत्याकांड को सुलझाने के लिए ग्रामीण एसपी ने एक विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) का गठन किया है। एसआईटी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और गांव के कई लोगों से पूछताछ की है। जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दंपती के रिश्तों में हाल ही में कोई विवाद हुआ था या किसी बाहरी व्यक्ति से दुश्मनी की आशंका है।
रांची में दिल दहला देने वाली वारदात: महिला की हत्या, पति की हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस














