---Advertisement---

पारडीह चौक पर ट्रैफिक पुलिस और मजदूरों के बीच तीखी बहसबाजी व हाथापाई,रोड जाम,मुआवजा की मांग

On: October 9, 2025 12:22 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह चौक पर ट्रैफिक पुलिस और मजदूरों के बीच तीखी बहसबाजी और हाथापाई की खबर है। मजदूरों का आरोप है कि उनके वाहन को पुलिसकर्मी ने रोक दिया जिसके कारण वह समय पर कार्य स्थल पर नहीं पहुंच सके। इस दौरान पारडीह चौक पर अफरा तफरी मच गई। विरोध में मजदूरों ने पारडीह–मानगो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
मजदूरों की मांग थी कि पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाए और उन्हें दिहाड़ी का मुआवजा दिया जाए।
सूचना मिलते ही मानगो यातायात थाना प्रभारी हरिऔध करमाली दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। उन्होंने मजदूरों को आश्वासन दिया कि संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
वाहन चालक रवि धीबर ने इस घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह अपनी टाटा मैजिक से रोजाना चांडिल से मानगो के चेपापुल तक मजदूरों को लाता है और प्रति मजदूर 20 रुपये किराया लेता है। बुधवार को जैसे ही वह पारडीह चौक पहुंचा, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोक लिया और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के बाद भी चालान काटने की बात कहने लगा।

विरोध करने पर पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज की और कॉलर पकड़ लिया, जिससे मजदूर भड़क उठे और सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now