रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC CGL की परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की याचिका पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई की। इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने कहा है कि कोर्ट के आदेश तक रिजल्ट जारी न किया जाए। लेकिन फिलहाल अभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जारी रहेगा। अब मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को होगी।
वहीं याचिका पर सुनवाई करने हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि सीजीएल परीक्षा पेपर लीक के संबंध में दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस एफआईआर दर्ज करें और जांच कर रिपोर्ट पेश करें।