---Advertisement---

ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) द्वारा हॉनररी पीएचडी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन

On: February 13, 2024 3:45 PM
---Advertisement---

दिनेश बनर्जी

दिल्ली ; ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) द्वारा हॉनररी पीएचडी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन सरोवर पोर्टिको, सुरजकूंड, नई दिल्ली में किया गया, नई दिल्ली में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में शनिवार की शाम कई क्षेत्रों में शानदार काम कर रहे लोगों को मानद हॉनररी पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
नई दिल्ली में आयोजित इस खास कार्यक्रम में अर्नेस्ट नाना अदजेई, मिनिस्टर काउंसलर घाना उच्चायोग, पदमश्री अवार्डी जितेंद्र सिंह शंटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी प्रो राजीव मिश्रा, ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन के प्रेसिडेंट संजीव कुमार बानिक, एसंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस के चेयरमैन भीष्मा सिंह, हितेश्वर नाथ महाराज, वज्र विद्या संस्थान के प्रिंसिपल सोनम योनदेन, सामाजिक कार्यकर्ता रंजिता सिन्हा मुख्य अथिति के रुप में मौजूद थे। इस अवसर पर एसएसए यूनिर्वसिटी ने नीतु कुमारी ( शिक्षा), मोहम्मद महबूब आलम( मानविकी),शंता सिंह (आईटी), सुधीर कुमार (समाज सेवा), चंद्रेश कुमार (समाज शास्त्र), बिमला प्रसाद (शिक्षा), अविनाश कुशवाहा (समाज सेवा), रणजीत कुमार (शिक्षा), पंकज कुमार वर्मा (समाज सेवा), विकास कुमार भारती ( करियर काउंसलिंग), शशांक शुक्ला (प्रबंधन), मनीष कुमार मोर्य (समाज सेवा) को हॉनररी पीएचडी देकर डाक्टर की उपाधि से नवाजा। यह अवार्ड शिक्षा, समाज सेवा, करियर काउंसलिंग आदि क्षेत्रों में शानदार काम करे 12 लोगों को दिया गया, इसके अतिरिक्त समाजसेवी, शिक्षाविदें, आईटी से जुड़े लोगों को भी ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन के द्वारा डाक्टर की उपाधि से नवाजा गया। इस मौके पर आयोजक एवं ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन के प्रेसिडेंट संजीव कुमार बानिक के लिए कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन की तरफ से जल्द से अगला कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ अनील कुमार, मोहम्मद महबूब आलम,शंता सिंह , सुधीर कुमार, चंद्रेश कुमार , बिमला प्रसाद , विकास कुमार भारती, शशांक शुक्ला, मनीष कुमार मोर्य समेत काफी लोग उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now