गढ़वा: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में हुए गठबंधन गठबंधन समर्थित प्रत्याशी तथा पूर्व के विधायक से निराश कार्यकर्ताओं ने प्रतिदिन बसपा विधानसभा कार्यालय गढ़वा जाकर हर प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ो अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल के साथ जुड़ रहें हैं और जीतने का संकल्प भी ले रहे हैं।
बता दें कि पार्टी और प्रत्याशी के नीति और सिद्धांत तथा श्री मेटल के व्यक्तिगत विचार एवं छवि से भी प्रभावित होकर प्रतिदिन बसपा का दामन थाम रहें हैं वही विधायक प्रत्याशी अजय मेटल ने पार्टी का पट्टा और माला देकर जोरदार स्वागत किया। और अपील किया की आप बसपा का सिपाही एवं खुद अजय मेटल बनकर क्षेत्र मे कार्य कीजिए। मौके पर उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से समर्थन करने का संकल्प लिया। और गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में बदलाव कर अजय मेटल को विधानसभा भेज कर यहां का वंचित गरीब दलित मजदूर का आवाज़ बनाने का आर्शीवाद दिया।
छोटू चौधरी, रमाशंकर चौधरी, विकाश कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, राकेश बिमलेश, सहित सैंकड़ों समर्थक पार्टी में शामिल हुए।