उत्तर प्रदेश: बरेली में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। देर रात भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा में हु इस मोडिफाइड में एक लाख रुपए का इनामी डकैत इफ्तखार उर्फ शैतान सोल्जर ढेर हो गया। मौके वारदात से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन, 17 कारतूस और 28 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। इस दौरान राहुल नमक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है।
बताया जाता है कि इफ्तखार कासगंज का रहने वाला था और उस पर सात जिलों में कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह 2012 में बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था और 2006 में बिथरी चैनपुर में पुजारी की हत्या व डकैती का भी आरोपी था।
इससे पहले सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहां भी एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इमरान मारा गया, जो बाइक लूटकर फरार हो रहा था।












