ख़बर को शेयर करें।

आदित्यपुर:एस.ई रेलवे आदित्यपुर रेलवे इंस्टीट्यूट का 5 जुलाई 2025 को चुनाव हुआ जिसमें 9 रेलवे मैनस कांग्रेस के उम्मीदवारों ने बाहरी वोट से विजेता बने।

आज रेलवे इंस्टीट्यूट आदित्यपुर में सभी को बधाई देने के लिए टाटानगर से मैंनस कांग्रेस के अध्यक्ष श्री शशि मिश्रा जी और उनके टीम के सदस्य आदित्यपुर आएं और सभी को बधाई दिये l आगे से आदित्यपुर रेलवे इंस्टीट्यूट में सुधार, सुविधाएं और बच्चो के खेलने के लिए रेलवे ग्राउंड को ठीक करने पर जोर दिया जाएगा, इसको लेकर सीकेपी डिवीजन में बात रख के काम शुरू करने को जोर देंगे।

रेलवे संस्थान के सदस्य और रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर के रेलवे कर्मचारी बच्चे और युवा लड़के आदि सदस्य उपस्थित हुए।