ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला खरसावां: पिछले दिनों मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर यूपी पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड अनुज कनौजिया को यूपीएसटीएफ और झारखंड एटीएस की टीम ने जमशेदपुर के गोविंदपुर में एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया था और उसको संरक्षण देने के आरोप में पनाहगार शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह और राहुल सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में राहुल सिंह ने खुलासा किया था कि अनुज कनौजिया का AK-47 सरफुद्दीन के पास है। उसने टीम को यह भी बताया था कि अनुज कनौजिया के पास ऑटोमैटिक पिस्टल सहित कई हाइटेक हथियार हैं।

सूत्रों के मुताबिक अनुज कनौजिया के इन हथियारों की तलाश में यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस की टीम ने सरायकेला खरसावां जिले में दबिश दी लेकिन फिलहाल कुछ सफलता नहीं मिली।

यह छापेमारी सरफुद्दीन नाम के शख्स के ठिकाने पर की गयी। ATS और STF की टीम एनकाउंटर में मारे गये अनुज कनौजिया के AK-47 को खोजने के लिए रेड कर रही है। सरफुद्दीन फरार चल रहा है।