IND vs SL U19 Asia Cup: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात देकर खिताबी जंग में प्रवेश किया। अब फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, ठीक उसी तरह जैसे सीनियर एशिया कप में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते रहे हैं।
बारिश के कारण 20-20 ओवरों का हुआ मुकाबला
सेमीफाइनल मैच बारिश के चलते 20-20 ओवरों तक सीमित कर दिया गया। टॉस के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार अनुशासन के साथ गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका नहीं दिया। श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी।
भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
भारत की ओर से गेंदबाजी में सामूहिक प्रयास देखने को मिला। हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट झटके, जबकि किशन सिंह, दीपेश देवेन्द्रन और खिलन पटेल को 1-1 सफलता मिली। श्रीलंका के लिए चमिका हेनातिगाला ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान विमथ दिनसारा और सेथमिका सेनेविरत्ने ने 30-30 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई शुरुआत
139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान आयुष म्हात्रे (7) और वैभव सूर्यवंशी (9) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिससे एक समय मैच रोमांचक नजर आने लगा।
आरोन और विहान की शतकीय साझेदारी से आसान जीत
इसके बाद आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। आरोन जॉर्ज ने 49 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए, वहीं विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 61 रनों की शानदार नॉटआउट पारी खेली। भारत ने लक्ष्य को 12 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर
इस जीत के साथ भारतीय टीम आठवीं बार अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम चौथी बार खिताबी मुकाबला खेलेगी। पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
21 दिसंबर को होगा महामुकाबला
अब एशियाई क्रिकेट की बादशाहत के लिए भारत और पाकिस्तान की युवा टीमें आमने-सामने होंगी। यह बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला रविवार, 21 दिसंबर को खेला जाएगा, जिस पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें टिकी होंगी।
IND vs SL U19 Asia Cup: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, अब फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत














