---Advertisement---

IND W vs AUS W Semifinal: विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया; जेमिमा का शानदार शतक

On: October 30, 2025 11:15 PM
---Advertisement---

IND W vs AUS W Semifinal: नवी मुंबई में खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। गुरुवार को भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली। विश्व कप में अब तक अजेय रही 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

भारत की ऐतिहासिक जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के सामने विश्व कप इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने की चुनौती थी। जवाब में भारत ने धैर्य और दमखम दिखाते हुए 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज दर्ज कर दिया।

जेमिमा और हरमनप्रीत का कमाल

भारतीय पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शेफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (24) जल्दी आउट होकर लौट गईं। लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, जिसने मैच की दिशा बदल दी। जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतक जड़कर 127* रन बनाए। साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों की पारी खेली। अंत में ऋचा घोष (26 रन) और दीप्ति शर्मा (24 रन) ने तेज पारी खेलकर भारत की जीत पक्की कर दी। जेमिमा रॉड्रिग्ज 127 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन फोएबे लिचफील्ड ने शानदार शतक ठोकते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारतीय फील्डिंग इस दौरान फीकी दिखाई दी और कई आसान कैच छूटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फोएबे लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर्स रन आउट भी हुईं।

अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत

इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। महिला विश्व कप का फाइनल अब रोमांचक होने वाला है, और टीम इंडिया पहली बार खिताब जीतने के मिशन पर है।

भारत की यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि इतिहास का नया अध्याय है। अब देश की निगाहें फाइनल पर टिकी हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

IND W vs AUS W Semifinal: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें लाइव प्रसारण

टीम इंडिया को बड़ा झटका! उप-कप्तान श्रेयस अय्यर आईसीयू में भर्ती, हालत स्थिर लेकिन चिंताजनक

IND vs AUS 3rd ODI: रोहित-विराट की जोड़ी ने मचाया धमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी मात

IND W vs NZ W: भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सेंचुरी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, मैथ्यू शॉर्ट और कोनोली चमके; कोहली फिर जीरो पर आउट

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI का सख्त रुख, मोहसिन नकवी को दी चेतावनी; कहा – जल्द वापस करो नहीं तो…