ख़बर को शेयर करें।

खेलकूद नृत्य गायन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित,बच्चे पुरस्कृत

जमशेदपुर :रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खूंटाडीह, सोनारी के दीक्षा सेंटर में झंडा उत्तोलन किया ।

इस मौके पर रोटरी स्कूल के बच्चों के बीच खेलकूद, नृत्य, गायन तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई और छोटे छोटे नन्हे बच्चों को पुरस्कार तथा मिठाई वितरित किये गये ।

मुख्य अतिथि तथा रोटरी के जोन 18 के असिस्टेंट गवर्नर अंजनी निधि ने झंडोतोलन किया । तिरंगा के इतिहास को बताया। अभिभावकों को बच्चों की नींव मजबूत बनाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा धर्म और राजनीति से बच्चों को प्रभावित न होने दे ।अपने धर्म का मान और अन्य धर्मों का सम्मान करने की शिक्षा देने को कहा ।

क्लब की तरफ से रोटेरियन अमित मुखर्जी के अगुयाई में आज रोटरी स्कूल मुर्गागुटु में भी झंडा फहराया गया । विशिष्ट अतिथि रोटेरियन राजेश कुमार ने स्कूल के विकास में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट की भूमिका की सराहना की ।